अभिनव टोली आज समाज में एक नई उम्मीद बनकर उभरी है और पूर्णतय इंसानियत के जज्बे के साथ जरूरतमंद बच्चो की हर संभव मदद कर उनके जीवन को सवारने का काम कर रही है | मुझे अत्यन्त प्रसन्ता है की इस टीम से जुड़ने का अवसर मिला है और मैं दिल से चाहूंगा और गुजारिस करुगा की समाज के सभी वर्ग आगे बढ़कर इस नेक काम में इस दम्पति का सहयोग करें | इस जग में इंसानियत का दीप बनकर यह जुगनू हमेशा महकता रहे |
Dr. Parveen Malhotra
गैस्ट्रोलॉजी विभाग
PGIMS Rohtak