भविष्य के बारे में हम सोचते हैं कि हमारे पास एक ऐसी अपनी जगह हो, जहां पर हम बच्चों के साथ उनकी प्रतिभा एवं योग्यता को निखारने का काम कर पाएं। जहां बच्चे बैठकर अपनी-अपनी रूचि के अनुसार कार्य कर सकें। इस जगह पर विभिन्न कलाओं डांस, फाइन आर्ट, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, वीडियो एडिटिंग आदि को सिखाने के लिए कार्यशाला बनाई जा सके। यहां पर बच्चों को पढाने के लिए अलग-अलग कक्षाएं हो। निजी स्कूलों की तरह विषय को अच्छे से समझाने के लिए प्रोजेक्टर लगाए हों। बच्चों को खेलों में आगे बढाने के लिए एक मैदान और कोच का इंतजाम करने की दिशा में भी प्रयास कर रहे हैं। हमारा मकसद है कि ये बच्चे अपनी रूचियों को निखारकर भविष्य में अपनी आजीविका भी इसी दिशा में चलाएं। हमारा मकसद है कि साधनहीन बच्चे अपने परिवार वालों की तरह केवल मजदूरी तक ही सीमित न रहें। वे अपने हुनर को तराशकर कोई इंजीनियर, कोई डाक्टर, कोई डांसर तो कोई पेंटर जो उनका मन हो वे बन सकें। इसके साथ-साथ सबसे अहम है कि वे समाज के एक अच्छे व जिम्मेदार नागरिक बन सकें। बस इसी सपने को लेकर पथ सोसायटी व अभिनव टोली आगे बढ रही है।