About Path Society

About Path Society About-Us

पथ (पैरिटी एक्टिव थियेटर हेल्थ) सोसायटी द्वारा संचालित अभिनव टोली प्रवासी व गरीबों बच्चों की निशुल्क शिक्षण व प्रशिक्षण में प्रयासरत

सितंबर 2015 से किशनपुरा में अभिनव टोली की शुरुआत सोसायटी द्वारा प्रवासी बच्चों में उनके व्यवहार तथा शिक्षा पर काम करने के मकसद से आरंभ की गई| हम काफी पहले से इस बात पर विचार विमर्श कर रहे थे कि बच्चों के बीच में कुछ काम शुरू किया जाए हम किशनपुरा के आसपास कई कॉलोनियों के प्रवासी बच्चों मजदूरों के बच्चों को घूमते हुए और गाली-गलौज करते हुए देखते और सुनते थे यह हमें अच्छा नहीं लगता था| हमने शुरुआत में उन बच्चों के व्यवहार पर काम करने की योजना बनाई| हमने बच्चों के व्यवहार पर कार्य करना शुरू किया| उनको समझाया की गालियां क्यों अच्छी नहीं होती, उनके मतलब कितने खराब होते हैं| धीरे-धीरे करके हमारे पास कुछ बच्चे हमारे पास आने लगे| हम बच्चों में यह बदलाव लाने में कामयाब रहे| कई बच्चे बहुत ही अच्छी चित्रकारी करने लग गए हैं|








Watch On Youtube

Follow On Facebook